Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri : समण गांव में भव्य पांडव नृत्य का आयोजन, चक्रव्यूह के अवसर पर उमड़ा जनसैलाब।

01-02-2024 11:20 AM

घनसाली:- 

    रिपोर्ट: पंकज भट्ट - टिहरी जनपद के भिलंगना क्षेत्र  की सबसे बड़ी ग्राम सभा व तीनों सैनानियों के सैनिक ग्राम सभा समण गांव में पांडव नृत्य का आयोजन किया गया जा रहा है। जिस प्रकार से सेनिक देश की रक्षा करते हैं उसी प्रकार यह सेनिक एवं समस्त ग्राम वासी के साथ मिलकर अपनी संस्कृति की रक्षा भी कर रहे हैं। जहां मंगलवार के भव्य चक्रव्यूह की रचना की गई जिसमें अर्जुन पुत्र अभिमन्यु वध को अच्छी तरह दर्शाया गया।

    इस  अवसर पर ग्रामीणों ने कहा कि  पांडव नृत्य की परंपरा को ग्रामीणों ने सदियों से जीवित रखा हुआ है जो सबसे अनोखा कार्य है, वहीं उन्होंने बताया कि समण गांव टिहरी जनपद का एक ऐसा गांव है जहां पर पलायन भी नाम मात्र का और इस गांव के युवा देश की रक्षा के लिए 2 दर्जन से अधिक जवान तीनों सेनाओं का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जो अपने आप में फक्र करने वाली बात है।आपको बताते चलें पांडव नृत्य उत्तराखंड का लोक नृत्य और लोक संस्कृति भी मानी जाती है जिसे अलग-अलग स्थानों पर अनेकों ढंग से आयोजित किया जाता है, जबकि टिहरी के समण गांव में महाभारत की संपूर्ण कथा के साथ साभी पात्रों को बख़ूबी सजाया-संवारा जाता है वहीं इन पत्रों पर पांडव भी अवतरित होते हैं। 

    पांडव नृत्य के आयोजनों को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के आयोजनों से गांव में भाई चारा सदैव बना रहता है और अपनी लोक संस्कृति भी जिंदा रहती है, यही कारण है कि देश के दूर दराज प्रदेश में रोजगार के लिए युवा भी इस दौरान गांव आते हैं। वहीं ग्रामीण बताते हैं कि पांडव नृत्य के आयोजनों को कराने का मुख्य उद्देश्य  क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है।

    इस अवसर पर प्रधान गोवर्धन प्रसाद,  जगदीश प्रसाद प्रांतीय व्यापार मंडल टिहरी गढ़वाल,  मायाराम सेमवाल, प्रसाद शर्मा, पूर्व प्रधान राजेंद्र प्रसाद सेमवाल, खेमानंद सेमवाल, मालगुजार, पूर्व प्रधान श्रीमती लालमति देवी,  अमलेश्वर प्रसाद सेमवाल, दीपक बडोनी, पालेशवर प्रसाद मैथानी , आसाराम बड़ोनी आदि लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल।
नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल। 20-04-2025 05:46 PM

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...