Tehri Garhwal:- नगर पंचायत चमियाला में "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम का शुभारंभ।
12-08-2023 12:46 AM
टिहरी गढ़वाल:-
जनपद में 09 से 15 अगस्त तक "मेरी माटी मेरा देश" अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आज शुक्रवार को जनपद के नवसृजित नगर पंचायत चमियाला में अधिशासी अधिकारी कुलदीप नैथानी के नेतृत्व में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में "मेरी माटी मेरा देश" के अंतर्गत शहीदों को याद कर शहीदों के स्मारकों पर पुष्प एवं दीप प्रज्वलित कर ध्वजारोहण व राष्ट्रीयगान का आयोजन किया गया। नगर पंचायत के सभी पार्षदों, पर्यावरण मित्रों व महिलाओं द्वारा पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पार्षदों व अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा हाथ मे मिट्टी लेकर मातृभूमि की स्वतंत्रता और उसके गौरव की रक्षा के लिए बलिदान हुए वीरों को याद कर नमन करते हुए पंचप्रण शपथ ली गयी एवं पौध रोपण किया गया।
वहीं कार्यक्रम में कुलदीप नैथानी अधिशासी अधिकारी न.प.चमियाला, नगर पंचायत के सभी पार्षदगण, पर्यावरण मित्र व नगर के निवासी मौजूद थे।