इंटरनेशनल प्रेसिडेंट कप और टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप सम्पन्न, 47 पदक के साथ भारत बना चैंपियन
30-11-2025 08:08 PM
टिहरी गढ़वाल:-
टिहरी झील में आयोजित इंटरनेशनल प्रेसिडेंट कप और चतुर्थ टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप का रविवार को शानदार समापन हुआ। भारतीय टीम ने 18 स्वर्ण सहित 47 पदक हासिल कर कुल वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
सीएम धामी ने कहा कि टिहरी झील अब अंतरराष्ट्रीय साहसिक खेलों का प्रमुख गंतव्य बन चुकी है। आने वाले समय में इसी झील में एशियन, कॉमनवेल्थ और ओलंपिक स्तर की जलक्रीड़ा स्पर्धाएं भी कराई जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार टिहरी झील को केंद्र में रखकर तेजी से विकास कार्य कर रही है। एडीबी सहायता प्राप्त 1200 करोड़ रुपये की टिहरी लेक परियोजना इस क्षेत्र की तस्वीर बदल देगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार बनने के बाद देश में खेलों के लिए नया माहौल बना है। खेलो इंडिया, फिट इंडिया और खेल महाकुंभ जैसे अभियानों से खिलाड़ियों को बड़ा मंच मिला है। ओलंपिक में भारत की भागीदारी भी लगातार बढ़ी है—2012 में 83 एथलीट से बढ़कर 2024 में 160 से अधिक खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया। हाल ही में एशियाई खेलों में भारत ने 107 पदक जीतकर नया इतिहास रचा।
धामी ने कहा कि उत्तराखंड अब देवभूमि के साथ खेल भूमि भी बन रहा है। 38वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य ने 103 पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रदेश में विश्वस्तरीय खेल अवसंरचना विकसित की जा रही है तथा 23 खेल अकादमियों में हजारों खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं। नई खेल नीति, पदक विजेताओं को नौकरी और 4% खेल कोटा पुनः लागू कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।