Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

एसएसपी टिहरी ने ली जनपद के थानाध्यक्षों की बैठक

20-12-2021 04:58 PM

टिहरी:   

    एस0एस0पी0 टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा आज दिनांक 20.12.2021 को जनपद के समस्त थानाध्यक्षों/ यातायात निरीक्षकों की पुलिस कार्यालय, नई टिहरी स्थित सभा कक्ष में एक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में एस0एस0पी0 टिहरी द्वारा समस्त थानाध्यक्षों से उनके थानाक्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, थाना/चौकियों में नियुक्त जनशक्ति, क्षेत्र से संबंधित समस्याओं तथा अपराध आंकड़ों के संबंध में जानकारी ली गई।

    इस दौरान थाना प्रभारी मुनिकीरेती, घनसाली, चंबा, देवप्रयाग/ निरीक्षक यातायात आदि सहित अधिकांश थानाध्यक्षो द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में यातायात की समस्या को मुख्य बताया गया। जिसके अंतर्गत थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत वीकेंड पर पर्यटकों/राफ्टिंग के कारण यात्रियों तथा वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर जाम की समस्या तथा स्थानीय होटलों व क्षेत्र में पार्किंग की पर्याप्त उपलब्धता न होने पर पार्किंग संबंधी समस्या, थाना थत्यूड़, थाना मुनिकीरेती, थाना कैंपटी, थाना चंबा आदि थाना क्षेत्रान्तर्गत नव वर्ष के आगमन को लेकर 31st में धनोल्टी, तपोवन, कैंपटी व चंबा में पर्यटकों की अत्यधिक आवाजाही पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने, थाना देवप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत आपदा तथा वर्षाकाल में तोताघाटी क्षेत्र में भूस्खलन, रोड ब्लॉक होने सहित सड़क दुर्घटनाओं की अधिकता, यात्रा सीजन में ट्रैफिक का दबाव आदि समस्याओं से एस0एस0पी0 को अवगत कराया गया।

    एस0एस0पी0 द्वारा पार्किंग, यातायात और रोड ब्लॉक व भूस्खलन आदि उक्त समस्याओं पर संबंधित विभागों यथा:- नगरपालिका,पी0डब्ल्यू0डी0, बी0आर0ओ0 आदि से समन्वय स्थापित कर निस्तारण किए जाने की बात कहते हुए जनपद में पंजीकृत अभियोगों का 10 दिवस के भीतर अभियान चलाकर निस्तारण करने, अपराधों का तत्काल पंजीकरण करने, सूचनाओं का त्वरित/तत्काल अग्रेषण किए जाने, आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु उपद्रवी व चुनाव को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों का चिन्हीकरण कर उनके विरुद्ध 107/116 सी0आर0पी0सी0 के तहत निरोधात्मक कार्यवाही कर पाबंद करने, शस्त्र लाइसेंस धारकों का सत्यापन कर शस्त्रों को जमा करवाने सहित निर्वाचन आयोग तथा पुलिस मुख्यालय के द्वारा प्राप्त आदेशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने संबंधी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश अधीनस्थों को दिए गए। इस दौरान गोष्ठी में राजन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल, एस0पी0 बलूनी, क्षेत्राधिकारी सदर, श्री महेश चंद्र बिंजोला, क्षेत्राधिकारी टिहरी, आर0के0चमोली, क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर, आनंद सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन चंबा सहित जनपद के समस्त थानाध्यक्ष/यातायात निरीक्षक उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...