Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Rishikesh: अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का 6 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन।

08-02-2024 11:09 AM

ऋषिकेश:- 

    नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत 6 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा किया गया।

    6 दिवसीय प्रशिक्षण में कुल 45 प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया जिसमें 20 से अधिक स्वयं सहायता समूह सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण के दौरान समस्त प्रतिभागियों को स्वरोजगार के विभिन्न अवसरों के संबंध में जानकारी दी गई। पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से स्वरोजगार तथा ऋण आदि के संबंध में विशेष जानकारी प्रदान की गई।

    गोबर के विभिन्न उत्पाद तैयार करने के साथ ही स्थानीय उत्पादों का संकलन, पैकेजिंग और मार्केटिंग आदि पर भी विशेष फोकस किया गया । वर्तमान बाजार की मांग के अनुरूप स्वरोजगार अपनाने तथा सरकार की सब्सिडी युक्त योजनाओं का लाभ उठाने के संबंध में समस्त प्रतिभागी महिला स्वयं सहायता समूह को जानकारी प्रदान की गई।

     प्रशिक्षण के दौरान तैयार की गई सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई और नगर निगम ऋषिकेश में समस्त प्रशिक्षण सामग्री को सुरक्षित रखने एवं प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया ताकि अन्य इच्छुक प्रतिभागियों को रोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

    समापन अवसर पर रविंद्र घिल्डियाल निर्देशक आरसेटी देहरादून, संजय शास्त्री समाजसेवी ऋषिकेश, चंद्रकांत भट्ट सहायक नगर आयुक्त, वरुण मल्होत्रा सिटी मिशन मैनेजर , श्रीमती पवित्रा मास्टर ट्रेनर सहित 45 प्रशिक्षु मौजूद रहे। 


ताजा खबरें (Latest News)

रजत जयंती वर्ष पर शिक्षा का उत्सव, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के नेतृत्व में राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
रजत जयंती वर्ष पर शिक्षा का उत्सव, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के नेतृत्व में राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 07-11-2025 07:56 AM

कुलपति प्रो. एन.के. जोशी बोले, शिक्षा और नवाचार ही राज्य के उज्जवल भविष्य की कुंजीचंबा (टिहरी गढ़वाल)।उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड शासन के निर्देशन में श्री देव ...