Tehri: महिलाओं के हाथों पर मेहंदी लगाकर BJP महिला मोर्चा ने दिया 400 पार का नारा।
16-04-2024 01:46 PM
घनसाली
मंगलवार को टिहरी लोकसभा के विधानसभा घनसाली के बालगंगा मंडल में आरती रतूड़ी अध्यक्ष महिला मोर्चा द्वारा महिलाओं के हाथों पर मेहंदी लगाकर अबकी बार 400 पार, कमल का फूल बनाकर , तीसरी बार मोदी सरकार का नारा दिया गया। जिसमें उन्होंने कई महिलाओं के साथ अपने क्षेत्र में जाकर नरेंद्र मोदी और बीजेपी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह को भारी से मतों से विजई बनाने के लिए लोगों से अपील की गई , जिसमें मातृशक्ति ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, वहीं महिला मोर्चा की बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारा लगाते हुए कहा कि मातृशक्ति की यही पुकार अबकी बार 400 पार की तीसरी बार मोदी सरकार
कार्यक्रम में आरती रतूड़ी बालगंगा महिला मोर्चा अध्यक्ष, प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष हुलानाखाल अनीता श्रीयाल, गीता टम्टा उपाध्यक्ष महिला मोर्चा , मिथिला देवी, उर्मिला देवी , अनीता देवी, सीता देवी, मकानी देवी सहित तमाम महिलाए शामिल हुई ।