Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: बालगंगा-भिलंगना के संगम पर नव निर्मित मंदिर में विराजमान हुए भगवान गणेश।

27-04-2024 11:59 AM

घनसाली:- 

     पंकज भट्ट - ऋषि मुनियों की तप स्थली रही बालगंगा और भिलंगना घाटी के तमाम पर्वत और नदियां को सामाजिक संगठन के लोगों द्वारा अब फिर से एक नई पहचान दिलाने का कार्य किया जा रहा है, बाल गंगा घाटी में बालखिल्या ऋषि और भृगु ऋषि तप किया करते थे । शनिवार को भिलंगना-बालगंगा नदियों के संगम मुनितीर्थ गणेश प्रयाग में गणेश मंदिर व मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हेतु तीन दिवसीय अनुष्ठान का यज्ञ हवन व पूजा पाठ के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर मंदिर व गणेश मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ की गई। हरिद्वार से ढाई कुंतल की करीब सवा चार फीट की संगमरमर से निर्मित गणेश की भव्य मूर्ति को गंगा- हिमालय जनजागृति समिति के सदस्यों ने क्षेत्र में भ्रमण कराया तथा संगम पर पवित्र स्नान कराने के बाद तीन दिवसीय अनुष्ठान सम्पन्न किया गया। समिति के सचिव व धर्माधिकारी वीरेंद्र सेमवाल ने कहा कि टिहरी बांध बनने के बाद पुरानी टिहरी में भिलंगना-भागीरथी के संगम स्थल को गणेश प्रयाग के रूप में जाना जाता था लेकिन उसके जलमग्न हो जाने के बाद भिलंगना- बालगंगा के संगम को गणेश प्रयाग के रूप में विकसित किया जा रहा है। जहाँ पर स्थानीय लोगो के सहयोग से भव्य गणेश मंदिर का निर्माण कर उसमें मूर्ति स्थापना की गई। उन्होंने कहा कि इस स्थल पर लोग विभिन्न पर्वों पर पवित्र स्नान के साथ ही अस्थि विसर्जन कर सकेंगे।साथ ही भगवान गणेश के दर्शन व पूजा अर्चना कर सकेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुँचे महिलाओ व पुरुषों ने सामूहिक भोज कर गणेश भगवान का आशीर्वाद लिया। आने वाले गंगा दशहरा को यहां पर सात गांव के देवताओं सहित बड़े ही भाव रूप में गंगा दशहरा मनाया जाएगा ।

   आरती रतूड़ी महिला मोर्चा अध्यक्ष बालगंगा का कहना है कि अपनी संस्कृति को बचाने के लिए एवं आने वाली नई पीढ़ी को धर्म के प्रति जागरूक करने के लिए हमें ऐसी जगह पर अपना संपूर्ण सहयोग देना चाहिए , तीर्थ स्थलों को सहयोग व बढ़ावा देना चाहिए । आज के समय में हमें अपने बच्चों को शास्त्रों और धर्म की सीख की ओर अवश्य प्रेरित करना चाहिए।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष धर्म सिंह बिष्ट, पुजारी योगेश्वर प्रसाद मैठाणी, गोविंद सिंह राणा, उम्मेंद सिंह चौहान, केदार सिंह रौतेला, विनोद प्रसाद जोशी शास्त्री,  राधा कृष्ण बसलियाल ,रोशन लाल जोशी, गोविंद बडोनी, जगदीश प्रसाद रतूड़ी, राजेन्द्र सिंह पंवार, मुरारीलाल गैरोला, हुकम सिंह रावत, चंदन सिंह पोखरियाल, आनंद प्रसाद व्यास, अनंत राम सेमवाल, शैलेन्द्र रतूड़ी, गुलजारी नेगी, वीरेंद्र सिंह नेगी, सहित आरती रतूड़ी महिला मोर्चा अध्यक्ष बालगंगा , कृष्णा गैरोला क्षेत्र पंचायत सदस्य पिलखी , सविता मैठाणी ग्राम प्रधान सेंदुल , सुमति जोशी, उर्मिला जोशी , सुमन बिष्ट आदि ने शिरकत की।


ताजा खबरें (Latest News)

पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृत किए 14.83 करोड़ रुपये, क्षेत्र में खुशी की लहर
पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृत किए 14.83 करोड़ रुपये, क्षेत्र में खुशी की लहर 06-11-2025 08:48 PM

टिहरी गढ़वाल। घनसाली क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में उच...