टिहरी: नेशनल इंटर जिला एथलेटिक्स मीट में जनपद टिहरी के 13 छात्रों का चयन ।
12-02-2024 08:55 AM
टिहरी
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा अहमदाबाद गुजरात में संपन्न होने वाली नेशनल इंटर जिला एथलेटिक्स मीट में जनपद टिहरी के विभिन्न विकास खंडो से चयनित होकर 13 प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगे इन होनहार प्रतिभाग खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा करने पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भी शुभकामनाएं दी और राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित प्रतिभागियों के लिए प्रोत्साहन के रूप में खेल पोशाक छात्रों को अपनी ओर से भेंट की तथा सभी छात्रों को खेल में अपने करियर के रूप में लेकर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन करने की सलाह दी साथ ही घनसाली के विधानसभा के विधायक शक्तिलाल शाह ने भी इन प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए भविष्य में खेल उपकरण तथा अन्य संसाधन देने के साथ ही सभी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों के लिए शुभकामनाएं दी, जनपद टीवी के एथलेटिक फेडरेशन के अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम पंवार ने कैबिनेट मंत्री एवं विधायक घनसाली का इन चयनित खिलाड़ियों को सम्मानित करने पर आभार जताया एडिशन के सचिव संजीव नेगी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता 25 दिसंबर से 26 दिसंबर 2023 को नरेंद्र नगर खेल स्टेडियम में संपन्न हुई थी जिसमें जनपद के विभिन्न विकास खंडो के लगभग 250 बालक बालिकाओं ने प्रतिभा किया जिसमें एथलेटिक्स फेडरेशन के नियमों के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर जनपद के 13 बालक बालिकाओं का चयन अंदर 14 और अंदर 16 वर्ग में किया गया जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार से कुमारी किरण, सुजल डोभाल, साहिल गुनसोला का तथा राजकीय इंटर कॉलेज अखोड़ी से कुमारी दिव्या चमोली का चयन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तक थत्यूड़ से कुमारी दीपिका रावत राजकीय इंटर कॉलेज मिरस्वान गांव कुमारी नंदिनी, इंटर कॉलेज धारकोट से कुमारी अंशिका कुमारी सीमा हनी सेमवाल पेटवाल, रजा खेत राजकीय इंटर कॉलेज उडाडा से सक्षम रावत आदि का चयन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है यह प्रतिभागी 16 फरवरी से होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे इसके लिए यह 14 फरवरी को प्रस्थान करेंगे इस अवसर पर मंडलीय प्रवक्ता कमल ने बताया कि सभी प्रतिभागी प्रतिभागी 14 तारीख को ऋषिकेश में एकत्रित होकर प्रस्थान करेंगे डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर विनोद नेगी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर उपेंद्र मैठाणी ब्लॉक को ऑर्डिनेटर सुरेंद्र कुमार वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक सूर्य प्रकाश जोशी, बिपिन रावत, दिनेश बिष्ट आजाद बिष्ट, ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा करने के लिए शुभकामनाएं दो और उज्जवल भविष्य की कामना की।