Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali, tehri: बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल के छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली।

14-03-2024 05:12 AM

घनसाली, टिहरी:- 

    बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर की स्वीप सेल व राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों द्वारा रौंसाल गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी।

    स्वीप समन्यवक डॉ0 मुकेश नैथानी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ0 अर्चना कुनियाल ने बालगंगा महाविद्यालय तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रौंसल के छात्र छात्राओ को मतदाता शपथ दिलाई गई उसके बाद छात्रों ने गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।डॉ0 मुकेश नैथानी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को एक स्वस्थ लोकतंत्र को चुनने के लिए अपने घर गांव से लोगो को मतदान करने के लिए शपथ दिला कर जागरूक करना चाहिए।उन्होंने कहा कि जब सभी लोग अपने मत का प्रयोग करेंगे तो निश्चित ही एक स्वस्थ लोकतंत्र चुना जाएगा जिससे देश के विकास कार्य करने में ओर तेजी आएगी ।उन्होंने कहा कि ग्रामीण छेत्रो में लोग मतदान के लिए कम मात्रा में वोट डालने आते है जिससे मतदान प्रतिशत कम हो जाता है जो लोग वोट देने में लापरवाही करते है उनको बूथ तक पहुंचाने का कर्तव्य युवा पीढ़ी को जिम्मेदारी के साथ करना होगा।

    जागरूकता रैली को ग्रमीणों द्वारा भी सहयोग किया गया ।इस अवसर पर  राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ0 अर्चना कुनियाल, डॉ0 जयवीर फर्स्वाण, जितेंदर डोभाल, विजय रतूड़ी,अनिल कंसवाल,सुरजन खत्री सहित छात्र छात्रायें मौजूद थे।


ताजा खबरें (Latest News)

पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृत किए 14.83 करोड़ रुपये, क्षेत्र में खुशी की लहर
पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृत किए 14.83 करोड़ रुपये, क्षेत्र में खुशी की लहर 06-11-2025 08:48 PM

टिहरी गढ़वाल। घनसाली क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में उच...